Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Alert : दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव, कई स्थानों पर हल्की बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Alert : दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव, कई स्थानों पर हल्की बारिश
, गुरुवार, 6 मई 2021 (19:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को अपराह्न में मौसम में अचानक बदलाव आया। आसमान में बादल छा गए और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से तापमान में थोड़ी गिरावट आई। इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली।

मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया था। दिल्ली में गरज-चमक के साथ धूलभरी हवाएं चलीं। इससे पहले गुरुवार सुबह में गर्मी रही, क्योंकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

High Court ने दिल्ली सरकार से कहा- आप शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो अपना सिर रेत में छुपा लेता है