Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WebViral सोनू निगम मिले 12 रुपए देने वाले लड़के से (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें WebViral सोनू निगम मिले 12 रुपए देने वाले लड़के से (वीडियो)
, मंगलवार, 24 मई 2016 (16:06 IST)
हाल ही में ख्यात गायक सोनू निगम का एक वीडियो ‘द रोडसाइड उस्ताद’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे भेष बदलकर मुंबई की कई जगहों पर गाना गाते हैं। इस दौरान लोग सोनू को पहचान नहीं पाए।  
 
सोनू ने इस दौरान उन्हें 12 रुपए देने वाले लड़के का पता लगा लिया और उसे मिलने अपने ऑफिस बुलाया। लड़के का नाम  लड़के का नाम शाहबाज़ अली सैयद है। शाहबाज़ जब सोनू से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
इस विडियो में सोनू एक बूढ़े आदमी के भेष में पुराने जूते पहने हुए मुंबई की गलियों में हारमोनियम लेकर गाते हुए नजर आ रहे थे। किसी ने उन्हें पहचाना तो नहीं, लेकिन उनकी मधुर आवाज़ सुनकर लोग रुक ज़रूर गए।
 
इस दौरान एक युवक ने आकर उनसे कहा था कि वो सोनू से हाथ मिलाना चाहता है और हाथ मिलाते हुए उस युवक ने सोनू के हाथ में चुपके से 12 रुपए रख दिए। इस युवक ने सोनू की हलात देखकर पूछा भी था कि अंकल, आपने नाश्ता किया। 
 
बाद में सोनू ने ये 12 रुपए फ्रेम करवाकर अपने ऑफिस में रखे और कहा कि वे उस लड़के शाहबाज़ को ढूंढने की कोशिश करेंगे, जिसने उन्हें 12 रुपए दिए। 
 
सोनू ने आखिर उस लड़के का पता लगा ही लिया और अपने स्टाफ की मदद से बिना उसे बताए कि वह कहां जा रहा है, अपने ऑफिस बुलवा लिया। जी हा, सोनू ने शाहबाज़ का गर्मजोशी से स्वागत किया। 
 
किस तरह हुई सोनू और शाहबाज़ की यह मुलाकात देखिए वीडियो में।
 
वीडियो : बीइंग इंडियन फेसबुक पेज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में एयर एम्बुलेंस क्रैश, 7 लोग सवार थे