इस्लामपुर। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर चोपरा थाने क्षेत्र में बुधवार रात गुस्साए ग्रामीणों ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात ये तीनों व्यक्ति अतुल बोस के घर कथित रूप से पशु चोरी करने घुसे थे, उसी समय ग्रामीणों ने चोरों को घेर लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है और इनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। (वार्ता)