Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

West Bengal Budget 2023 : ममता सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, वित्तमंत्री ने पेश किया 3.39 लाख करोड़ रुपए का बजट

हमें फॉलो करें Mamata Banerjee
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (18:30 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को 2 साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा शिक्षकों और पेंशनभोगियों समेत राज्य के सरकारी कर्मियों के लिए अतिरिक्त 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी। भट्टाचार्य ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा, मैं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में 3.39 लाख करोड़ रुपए का प्रस्ताव करती हूं। उन्होंने कहा कि 2 लाख युवा उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपए का कर्ज देने के लिए 350 करोड़ रुपए का कोष बनाया जाएगा।

संकटग्रस्त चाय के बागानों और पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, चाय के बागानों पर 2023-24 और 2024-25 के लिए कृषि आयकर माफ कर दिया जाएगा। साथ ही 3000 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 11500 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगीं।

इसके अलावा बजट में किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति पर शुल्क पूरी तरह माफ करने का प्रस्ताव है। मंत्री ने शिक्षकों और पेंशनभोगियों समेत राज्य के सरकारी कर्मियों के लिए अतिरिक्त 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की भी घोषणा की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nokia X30 5G : नोकिया लेकर आया सस्ता स्मार्टफोन, 4,200mAh की बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्‍यूल कैमरा सेटअप