Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

West Bengal : राज्यपाल बोस ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार का किया दौरा, मृतकों के परिजनों और घायलों से की मुलाकात

हमें फॉलो करें Governor CV Anand Bose
कूचबिहार (प.बंगाल) , रविवार, 2 जुलाई 2023 (14:32 IST)
West Bengal News : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार जिले में स्थिति का जायजा लिया, जहां रात को फिर से झड़पें हुईं। राज्यपाल ने हिंसा की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और अस्पताल का दौरा किया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
 
यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल हुए व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार का परिजन भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि बोस ने कूचबिहार सर्किट हाउस से रातभर स्थिति पर नजर रखी जहां वह ठहरे हुए हैं और राज्य के निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए।
 
राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, राज्यपाल ने रविवार सुबह अस्पताल का दौरा किया जहां पांच घायल लोगों का उपचार हो रहा है और राज्यपाल उस घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं, जहां झड़पें हुईं। बोस ने अस्पताल प्राधिकारियों से भी बात की और उनसे घायलों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने को कहा।
 
उन्होंने कूच बिहार के जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को फोन किया और उनसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा। राज्य के उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे बोस ने दिनहाटा में हिंसा की घटनाओं में जान गंवाने वाले तथा घायल व्यक्तियों के परिवारों से भी मुलाकात की।
 
राजभवन ने हिंसा और धमकी की शिकायतों से निपटने के लिए एक शांति गृह और चौबीस घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है। राज्य में आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करीब 5.67 लाख लोग मतदान करने के लिए पात्र हैं। ये चुनाव जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में करीब 74000 सीटों के लिए होंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : महाराष्‍ट्र में बड़ा पॉलिटिकल ड्रामा, अजित पवार बने डिप्टी सीएम