Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WBBSE Exam Result : बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी पास हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें West Bengal Secondary Education Board Exam Result

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , शुक्रवार, 2 मई 2025 (12:37 IST)
WBBSE Exam Result:  पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE ) ने शुक्रवार सुबह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें 9,69,425 विद्यार्थियों में से 86.57 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष रामानुज गांगुली (Ramanuj Ganguly) ने यहां बताया कि सफल परीक्षार्थियों के उच्चतम प्रतिशत वाले शीर्ष 3 जिलों में पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता शामिल हैं। शीर्ष 10 पर 66 विद्यार्थी हैं।ALSO READ: CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां आगे
 
अदृत सरकार ने शीर्ष स्थान हासिल किया : उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज कोरोनेशन हाईस्कूल के अदृत सरकार ने 696 अंक (99.43 प्रतिशत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। अनुभव विश्वास और सौम्य पाल 694 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। विश्वास मालदा के विवेकानंद विद्या मंदिर का छात्र है जबकि पाल ने बांकुड़ा के विष्णुपुर हाईस्कूल से पढ़ाई की। डब्ल्यूबीबीएसई ने कहा कि बांकुड़ा के कोतुलपुर सरोजवासिनी स्कूल की ईशानी चक्रवर्ती ने 693 अंकों के साथ 3रा स्थान हासिल किया। चक्रवर्ती इस साल की 10वीं की परीक्षा में बालिकाओं में शीर्ष पर रहीं।ALSO READ: यूपी बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का रहा दबदबा, टॉपर्स में छोटे जिलों ने दिखाया कमाल
 
अदृत ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए उसने प्रतिदिन 8-9 घंटे पढ़ाई की। उसने कहा कि मेरा जब मन होता था, मैं तभी पढ़ाई करता था। मैं दिन में औसतन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करता था। अदृत ने कहा कि वह 12वीं कक्षा के बाद भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एप्पल सीईओ टिम कुक का ऐलान, जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बनेंगे