Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता को लगा फिर झटका, राज्य के वनमंत्री ने दिया इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता को लगा फिर झटका, राज्य के वनमंत्री ने दिया इस्तीफा
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (15:14 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रवार को उस वक्त एक और झटका लगा, जब राज्य के वनमंत्री राजीव बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूचित किया कि वे कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया।
ALSO READ: 'नंदीग्राम' के लिए ममता और शुभेंदु में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं
उन्होंने पत्र में लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बड़े सम्मान की बात है। यह अवसर देने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
डोमजूड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी पिछले कुछ सप्ताह से सत्तारूढ़ पार्टी के एक धड़े के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे। बनर्जी ने यह भी कहा कि इस्तीफे की एक प्रति राज्यपाल जगदीप धनखड़ को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम बोले, Covid 19 का टीका दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत, भारत इसमें आत्मनिर्भर