उत्तर प्रदेश के जिले वन्यजीव के हमलों को झेल रहे है, ऐसे में मुज़फ्फरनगर जनपद से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, यहां भेड़ियों, जंगली सियारों की तरह एक शख्स राहगीरों पर झपटकर काटता नजर आया। भरे बाजार में उसकी यह हरकत देखकर लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। इस युवक ने लगभग एक दर्जन लोगों को काट लिया, किसी तरह स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानवरों की तरह व्यवहार करने वाले युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के मुताबिक उसके शरीर पर कई जगह चोटें थीं, जिसका प्राथमिक उपचार करते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
मामला मुज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र रामलीला टीला क्षेत्र का है। इस क्षेत्र के बाजार में एक युवक अपने साथ बैग लेकर अजीबोगरीब हरकत करते हुए घूम रहा था। अचानक से उसने सड़क के कुत्तों और राहगीरों के पीछे दौड़ना शुरू कर दिया।
इसी बीच उसने सड़क पर चलते राहगीरों और दुकान पर बैठे लोगों को काट लिया, किसी की अंगुली काट दी तो किसी की गर्दन और बांह में काट लिया। उसके जानवरों जैसे बर्ताव को देखकर लोग अचंभित रह गए। हिम्मत जुटाते हुए एक घायल दुकानदार और उसके साथियों ने पकड़ लिया, तभी आसपास के लोगों ने अमानवीय व्यवहार करने वाले शख्स को बाजार की बेंच पर रस्सी से बांध दिया।
पुलिस ने जानवर की तरह कृत्य करने वाले युवक को जिला हॉस्पिटल भेज दिया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है। जिला हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर नरेश ने जानकारी देते हुए बताया है की युवक शराब और नशे का आदी है, जिसकी लत छुड़ाने के लिए परिजनों ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था, जहां उसे दवाइयां दी जा रही थीं। वह मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है। वह नशा मुक्ति केन्द्र से भी भाग आया। घर में आकर पत्नी से लड़ाई कर ली, पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई।
डॉक्टर के मुताबिक मनुष्य इस तरह का व्यवहार तब करता है जब उसे नशा छुड़ाने के लिए दवा दी जाएं और वह शरीर में रिएक्शन कर दें। हो सकता है कि परिजनों ने नशा छुड़ाने की कोई दवा दी हो और वह उसके दिमाग पर असर कर गई हो। मेरठ मेडिकल कॉलेज में मानसिक संतुलन खो चुके शख्स का उपचार चल रहा है।