Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक बार लॉगइन से चलेगा मुफ्त वाई-फाई

हमें फॉलो करें एक बार लॉगइन से चलेगा मुफ्त वाई-फाई
, बुधवार, 22 नवंबर 2017 (22:39 IST)
पटना। मुख्यमंत्री के 7 निश्चय में शामिल मुफ्त वाई-फाई कैम्पस योजना के तहत अब छात्र-छात्राओं को अब बार-बार लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा बल्कि एक बार लॉगिन करने के बाद वे अपने डिवाइस को वाई-फाई से जोड़ सकेंगे।
 
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि मुफ्त वाई-फाई कैम्पस योजना से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ा जाए तथा उन्हें एक बार लागिंन के साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब एवं ई-कामर्स साइट के इस्तेमाल की सुविधा देने का निर्देश दिया।
 
अभी तक यूजर्स को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा के लिए बार-बार लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना पड़ता था, अब एक बार लॉगिन करने के बाद वे अपने डिवाइस को जब चाहे वाई फाई से जोड़ सकेंगे।  सुशील ने बताया कि मुफ्त वाई फाई कैम्पस योजना के अतंर्गत 300 कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जून तक जहां मात्र 20 हजार निबंधित यूजर्स थे, वहीं अब उनकी संख्या बढ़कर 49 हजार हो गई है। वाई-फाई यूजर्स महीने में 10 तथा प्रतिदिन एक जीबी तक डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि वाई-फाई की निर्बाध सुविधा के लिए सरकार गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के मद्देनजर सोलर पैनल पर 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उपमुख्यमंत्री ने एलएंडटी के 60 इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे कॉलेजों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मुफ्त वाई-फाई योजना के बारे में बताएं और उनका निबंधन करें।
 
भारत नेट के अंतर्गत पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की योजना की एक अन्य समीक्षा बैठक के बाद सुशील ने बताया कि भारत सरकार ने ग्रामीण इंटरनेट उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 10 जीबी हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराएगी जो सामान्य से करीब 75 प्रतिशत सस्ता होगा।
 
उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रदेश की 6105 पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने की योजना है। सुशील ने समीक्षा के बाद बताया कि 4699 पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा चुका है। 3161 पंचायतों के पंचायत भवन में उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद इस योजना का शुभारंभ बिहार में कर दिया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएफ से जुड़ी बड़ी खबर, अब नहीं देना पड़ेगा यह प्रमाण पत्र