Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

PUBG प्‍लेयर को दिल दे बैठी महिला, चाहती है पति से तलाक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें PUBG Game
, शनिवार, 18 मई 2019 (11:31 IST)
देश में अब तक कई लोगों की मौत का कारण बन चुके ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की दीवानगी लोगों में बढ़ती ही जा रही है। इस विवादित गेम ने अब लोगों के रिश्‍तों को भी बिखेरना शुरू कर दिया है। गेम की इसी लत के कारण एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक विवाहित महिला का दिल पबजी खेलने वाले युवक पर आ गया और उसने अपने पति से तलाक तक की मांग कर डाली है।

खबरों के मुता‍बिक, गुजरात के अहमदाबाद में एक बच्चे की मां को कुछ महीनों से पबजी खेलने की ऐसी लत लगी कि वह घंटों तक यह गेम खेलने लगी। इसी दौरान वह एक युवक के संपर्क में आई, जो कि पबजी का एक अच्‍छा प्‍लेयर है।

बाद में महिला को उस गेमिंग पार्टनर का साथ इतना पसंद आया कि अब वह उस युवक के साथ रहना चाहती है। युवक के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से उसका पति के साथ झगड़ा भी हुआ, जिसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई। इतना ही नहीं उसने तलाक के लिए वुमन हेल्पलाइन की सहायता भी मांगी है।

हालांकि महिला के इस फैसले का पिता विरोध कर रहे हैं। साथ ही हेल्पलाइन की काउंसलर ने भी महिला को इस गेम की लत से बाहर से निकलने के लिए मनोचिकित्सक और उसे अपने फैसले पर फिर से सोचने और जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं लेने की सलाह दी है। उल्‍लेखनीय है कि दक्षिण कोरियाई मूल का हिंसक प्रवृत्ति का यह ऑनलाइन गेम कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं लवासा, कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना