आनंद महिंद्रा अपने प्रेरणादायी ट्वीट के लिए काफी मशहूर हैं। उनका ट्विटर अकाउंट प्रेरित करने वाली सैकड़ों कहानियों से भरा पड़ा है। इस बार उन्होंने गीता बालाकृष्णन की एक स्टोरी री-ट्वीट की है जिन्होंने कोलकाता से दिल्ली की 1,700 किमी की दूरी पैदल तय की है।
गीता बालाकृष्णन ने कोलकाता से दिल्ली की 1,700 किमी की दूरी पैदल तय की है। उनके ट्वीट से पता चलता है कि समाज में आर्किटेक्चर और डिजाइन से जुड़ा काम करने वाले लोगों के योगदान को दुनिया की नजर में लाने के लिए उन्होंने यह पैदल मार्च किया है।
गीता बालाकृष्णन के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वे Ethos और Acedge की फाउंडर हैं। अपने प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को 'पैदल चलता वास्तुकार' बताया है। गीता ने वर्ष 2002 में इथोस फाउंडेशन की शुरुआत की थी।
उनके इस काम में महिंद्रा समूह ने भी सहयोग किया जिसके लिए उन्होंने महिंद्रा का शुक्रिया भी अदा किया है।