Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटियाला के गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने पर महिला की गोली मारकर हत्या

हमें फॉलो करें पटियाला के गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने पर महिला की गोली मारकर हत्या
, सोमवार, 15 मई 2023 (18:42 IST)
पटियाला। पटियाला के एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर शराब पीने पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने बताया कि उसने गुस्से में आकर यह कृत्य किया, क्योंकि उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।
 
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान परविंदर कौर के तौर पर की गई है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी। उन्होंने बताया कि वह रविवार को दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे के 'सरोवर' के पास कथित रूप से शराब पी रही थी। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने कहा कि गुरुद्वारे में नियमित रूप से आने वाले निर्मलजीत सिंह सैनी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कौर को कई गोली मारीं।
 
पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले सैनी ने गुरुद्वारे के अधिकारियों से कहा कि वह मोरिंडा गुरुद्वारे की हाल की एक घटना सहित बेअदबी की तमाम वारदातों से परेशान है। पुलिस के अनुसार सैनी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
 
शर्मा ने कहा कि परविंदर कौर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के 'सरोवर' के पास शराब पी रही थी। जब संगत ने यह देखा तो उन्होंने उसे (गुरुद्वारा) प्रबंधक के कार्यालय ले जाने का फैसला किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अधिकारियों ने कहा कि परविंदर को शराब पीने की लत थी। उन्होंने बताया कि जब वह पुलिसकर्मियों के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक के कमरे से बाहर निकली तो सैनी ने उस पर गोलियां चला दीं।
 
उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने स्वेच्छा से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपना हथियार उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सैनी ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से महिला पर 5 राउंड गोलियां चलाईं।
 
एसएसपी ने कहा कि परविंदर को 3 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
इस बीच पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परविंदर का शराब की लत का इलाज चल रहा था। शर्मा ने कहा कि उसके सामान से यहां एक नशामुक्ति केंद्र की पर्ची बरामद हुई है। डॉक्टरों ने परामर्श में कहा था कि उसे मिजाज बार-बार बदलने और अवसाद की समस्या थी।
 
एसएसपी ने कहा कि उसके शव पर परिवार के किसी सदस्य ने अब तक दावा नहीं किया है और न ही कोई बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह भी पता नहीं चला है कि वह कहां रहती थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कौर रविवार को जीरकपुर से बस में सवार होकर गुरुद्वारे पहुंची थी।
 
गुरुद्वारे के प्रबंधक सतिंदर सिंह ने कहा कि परविंदर कौर नशे की हालत में थी और उसके पास शराब की बोतल और तंबाकू के पैकेट थे। उन्होंने बताया कि उसने सरोवर के पास बैठकर शराब पी। एसजीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि जब कुछ श्रद्धालुओं ने 'मर्यादा का उल्लंघन' होते देखा,तो गुरुद्वारा अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया और वे महिला को प्रबंधक के कार्यालय ले आए। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि महिला ने गुरुद्वारे के 'सेवादारों' पर शराब की बोतल से कथित तौर पर हमला किया जिससे उनमें से एक को मामूली चोट आई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौनसा टायर आपको दुर्घटना से बचाएगा- bias ply या radial?