Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला मनरेगा अभियंता को जिंदा जलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला मनरेगा अभियंता को जिंदा जलाया
, मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (19:01 IST)
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ बजरंग बिहार कॉलोनी में मनरेगा की एक कनिष्ठ अभियंता (जेई) को अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में जिंदा जलाकर हत्या कर दी है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतक का नाम सरिता कुमारी (35-40) है जो कि मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड में मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थीं।
 
उन्होंने बताया कि गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात में घटी इस घटना के बारे में पड़ोसियों को दुर्गंध मिलने पर अगले दिन पता चल पाया। पड़ोसी जिला सीतामढ़ी की निवासी और दो बच्चों की मां मृतका हादसे के समय अपने घर में अकेले थीं जिनकी पहचान उनकी मां के द्वारा उनके चप्पल से की गई।
 
विवेक ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक विजय गुप्ता को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मृतका के सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए मोबाइल बैटरी आपके स्वास्थ्य के लिए है कितनी खतरनाक