जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख और गद्दार अलगाववादी नेता यासीन मलिक को शनिवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया।
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को मैसुमा स्थित उसके आवास पर पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। मलिक ने कल सुरक्षा बलों को चकमा देकर चरार-ए-शरीफ में शेख नुरूद्दीन वली की दरगाह पर एक जनसमूह को संबोंधित किया था।
इस समय हुर्रियत कांफ्रेंस के दोंनो धड़ों के अध्यक्ष घर पर नजरबंद हैं। अलगाववादी नेताओं ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे जाने वाले नागरिकों के मामले में जुमे की नमाज के बाद हड़ताल का आह्वान किया था। (वार्ता)