- केदारनाथ धाम में बर्फबारी से यात्रा रुकी
-
मौसम साफ होते ही यात्रा शुरू होगी
-
जगह-जगह पुलिस बल तैनात
Kedarnath Dham: उत्तराखंड। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलते ही चारों धाम की यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में भक्त चारों धाम की यात्रा करने चल पड़े हैं, वहीं मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में जमकर बर्फबारी (snowfall) और बारिश हो रही है जिसके चलते रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) और केदारनाथ के स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मुनादी शुरू कर दी है।
जगह-जगह पुलिस बल तैनात है, जो यात्रियों से माइक के माध्यम से अपील कर रहा है कि मौसम खराब है, इसके चलते आप लोग सुरक्षित स्थान पर रुकें और मौसम को देखते हुए आगे बढ़ें। केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को केदारनाथ के रास्ते में ही रोका जा रहा है।
बिगड़े मौसम के चलते बहुत कम संख्या में भक्तों को केदारनाथ भेजा जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होते ही यात्रा को फिर से सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
Edited by: Ravindra Gupta