पटना। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने योग को एक फैशन शो बना दिया है तथा उन्हें इसकी तनिक भी जानकारी नहीं है।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिंह योग के कथित अंतरराष्ट्रीय व्यापारी बाबा रामदेव की उपस्थिति में मोतीहारी में चल रहे योग शिविर में त्रिकोणासन गलत तरीके से किया है। सिंह इस योगाभ्यास के दौरान घड़ी, बंडी और चश्मा लगाए हुए हैं जिससे लगता है कि वे योगाभ्यास के न्यूनतम मानक का पालन करना भी नहीं जानते।
कुमार ने कहा कि योगाभ्यास के दौरान योग गुरु रामदेव भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने भी सिंह को इसकी जानकारी देना उचित नहीं समझा। केंद्रीय मंत्री योग को फैशन शो बनाकर राजनीतिक नाटक कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के साथ दुखद घटना हुई लेकिन सिंह योगाभ्यास में लगे रहे और वहां जाना उचित नहीं समझा। (वार्ता)