Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शहीद प्रेमसागर के परिजनों से मिले योगी आदित्यनाथ, दी आर्थिक मदद

हमें फॉलो करें शहीद प्रेमसागर के परिजनों से मिले योगी आदित्यनाथ, दी आर्थिक मदद
गोरखपुर , शनिवार, 13 मई 2017 (09:19 IST)
जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान की बर्बर कार्रवाई में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेमसागर के घर कल उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उनका ढ़ांढस बधाया।
 
देवरिया में शहीद के परिवार से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चन के बाद मीडिया से बात की।
 
सीएम योगी ने कहा कि पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपए का चेक दिया। इसके साथ ही परिवार वालों को दो लाख रुपए की एफडी भी दी। इस मौके पर योगी ने कहा कि यूपी सरकार की तरफ से शहीद परिवार को 26 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गयी है, साथ ही शहीद के नाम पर एक बालिका विद्यालय खोला जाएगा, शहीद का स्मारक और मूर्ति लगाई जाएगी, वहीं गांव की सड़कों को शहीद के नाम पर किया जाएगा।
 
गौरतलब, है कि सांभा से शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव भाटपाररानी क्षेत्र के टीकमपार लाए जाने पर परिवार के लोगों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री को गांव में बुलाने की मांग की थी और यह भी कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे वे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
 
इस मामले की गम्भीरता देख गांव में मौजूद कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री से परिवार के लोगों की बात कराई। उनसे बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 दिन के अंदर शहीद के घर आने का आश्वासन दिया था। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र बलूचिस्तान में विस्फोट, 25 की मौत