Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार का बड़ा फैसला, चौराहों पर लगेंगे बड़े बकाएदारों के नाम

हमें फॉलो करें योगी सरकार का बड़ा फैसला, चौराहों पर लगेंगे बड़े बकाएदारों के नाम
लखनऊ , मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (15:32 IST)
लखनऊ। बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ ‘नेम एंड शेम पॉलिसी’ चलाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार चौराहों पर बड़े कट आउट, पोस्टर तथा इश्तहार के जरिए उनके नाम सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है।
 
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'अब बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई आवश्यक हो गई है। बिजली के बड़े बकाएदारों के कट आउट, पोस्टर और इश्तहार लगाने की तैयारी है। किसी एक ही क्षेत्र के पंद्रह बीस बड़े बकाएदारों के नाम चौराहे पर एक साथ पोस्टर पर लगाए जाएंगे।' उल्लेखनीय है कि इससे पहले बड़े बकाएदारों के खिलाफ 'नेम एंड शेम' पॉलिसी लाई गई थी, जिसके तहत ऐसे लोगों के नाम बाकायदा अखबारों में प्रकाशित किए गए।
 
शर्मा ने कहा, '40 हजार बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। बकाएदारों के नाम सार्वजनिक हो रहे हैं। चौराहों पर नामों की सूची भी लगेगी।'
 
प्रदेश के ऊर्जा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बकायेदारों को बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए सरकार की ओर से तमाम सरल विकल्प दिए गए। किस्तों में भुगतान की व्यवस्था की गई। सरल विकल्पों में सरचार्ज माफी की योजना भी शामिल है। अवैध कनेक्शन को वैध करने की पेशकश भी की गई।
 
उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों को राज्य सरकार की ओर से आगाह किया गया था कि वह समय रहते बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें। इसके बाद नेम एंड शेम पॉलिसी लायी गयी, जिसके तहत बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किए गए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्तन मांज रही महिला की काटी चोटी