Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'दिल्ली के युवराज' पर योगी आदित्यनाथ की तीखी टिप्पणी, क्या बोले...

हमें फॉलो करें 'दिल्ली के युवराज' पर योगी आदित्यनाथ की तीखी टिप्पणी, क्या बोले...
गोरखपुर , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (10:12 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां भाजपा के 'स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' का शुभारंभ किया। इस अवसार पर उन्होंने कहा कि 20 से 25 अगस्त तक हर जिले में यह अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर निशान साधा। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के शहजादे और दिल्ली के युवराज को स्वच्छता नहीं समझ में आएगा, इनके लिए तो गोरखपुर 'पिकनिक स्पॉट' बन गया है।
 
मुख्यमंत्री ने  'स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान'  की शुरुआत अंधियारी बाग मोहल्ले से की।  योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आसपास की गंदगी को दूर कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है। गंदगी की वजह से इंसेफेलाइटिस फैलता है। इसलिए इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए स्‍वच्‍छता जरूरी है।
 
गौरतलब है कि गोरखपुर और निकटवर्ती तराई इलाका जापानी इंसेफेलाइटिस से बहुत प्रभावित है। पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भी कई बच्‍चों की मौत राष्‍ट्रीय सुर्खियों का सबब बनी।
 
योगी आदित्‍यनाथ ने इस मसले पर कहा कि राजनीति से भी गंदगी दूर होना चाहिए और इस घटना के लिए पुरानी सरकार जिम्‍मेदार है क्‍योंकि स्‍वच्‍छता अभियान की ओर ध्‍यान अपेक्षित ध्‍यान नहीं दिया गया।
 
उन्‍होंने कहा कि जब से हमारी सरकार ने कामकाज संभाला है तब से स्‍वच्‍छ यूपी, स्‍वस्‍थ यूपी के संकल्‍प के साथ इस दिशा में काम शुरू किया है। इसके तहत राज्‍य सरकार के प्रयासों के चलते अब तक हजारों गांव खुले में शौच से मुक्‍त हो चुके हैं। उन्‍होंने इसमें जनभागीदारी की भी अपील की। उन्‍होंने कहा, इस साल के अंत तक प्रदेश के 30 जिले खुले में शौच से मुक्‍त हो जाएंगे और अक्‍टूबर, 2018 तक पूरे उत्‍तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्‍त करेंगे। इस अभियान के लिए उन्‍होंने गांवों में स्‍वच्‍छता के लिए 12 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर भारत के इस कदम से चिढ़ जाएगा चीन