गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रिय कुत्ता कालू योगी को लंबे समय बाद यहां देखकर उछलने लगा यह उसकी खुशी का इजहार था।
मुख्यमंत्री के यहां आने पर रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में कालू को देख योगी के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि उन्हें भी कालू से मिलकर उतनी ही खुशी हुई है जितनी कालू को। आज करीब 10 मिनट तक योगी और कालू का प्यार-दुलार चलता रहा और मंदिर परिसर में मौजूद लोग इसे देखकर आनन्दित होते रहे।
इसके पूर्व रहे योगी प्रतिदिन की तरह साढ़े तीन बजे उठकर अपने दिनचर्या की शुरुआत की और उसके बाद पूजा अर्चना, योग आदि करने के बाद मंदिर स्थित भीम सरोवर में जाकर मछलियों को दाना खिलाया और गौशाला में जाकर गायों की सेवा की और चारा खिलाया।
मुख्यमंत्री से सात बजे से मिलने वालों का सिलसिला शुरू हो गया, इस बीच वह 15 मिनट के लिए गुरु गोरक्षनाथ अस्पताल गए। वहां पर इलाज करा रहे मरीजों का हाल चाल लिया और कहा कि उनकी उपलब्धता मंदिर, अस्पताल और अन्य संस्थानों में सदैव बनी रहेगी। (वार्ता)