Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार की किसानों को राहत, शराब माफिया पर शिकंजा

हमें फॉलो करें योगी सरकार की किसानों को राहत, शराब माफिया पर शिकंजा
लखनऊ , मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (20:13 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को राहत देते हुए मंगलवार को मंडी शुल्क माफ किये जाने के साथ ही परिवहन सुविधा में छूट दिए जाने की घोषणा की है। दूसरी ओर शराब माफिया पर शिकंजा कस दिया है। 
 
योगी ने विधानसभा में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कार्यभार ग्रहण करते ही आलू किसानों को बड़ी राहत पहुंचाई। आलू का समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ ही एक लाख मीट्रिक टन आलू की खरीद की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आलू के परिवहन में छूट दी गई। सरकार किसानों की हमदर्द है। 
 
शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई : उत्तर प्रदेश सरकार ने विधान परिषद में कहा कि वह शराब माफियाओं के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रही है और अब तक 3392 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। इससे पहले बसपा सदस्य ने कहा कि शामली जिले के ऊन क्षेत्र के टोडा गांव में अब तक शराब पीने से 52 महिलाएं विधवा हो चुकी हैं।
 
बसपा सदस्यों का कहना था कि आजमगढ़ की घटना में छोटे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जबकि किसी भी बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस सूचना पर सदन का काम रोककर चर्चा कराने की मांग की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख को झटका