Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज से ऐतिहासिक बिठूर महोत्सव का होगा आगाज, योगी करेंगे उद्घाटन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi Adityanath

अवनीश कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कानपुर में लव कुश की नगरी व नानाराव की कर्मस्थली रही बिठूर में पहली बार भव्य बिठूर महोत्सव होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। महोत्सव की थीम 1857 की क्रांति, शौर्य एवं गंगा संस्कृति होगी।
 
जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी। महोत्सव 24 दिसंबर तक चलेगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नानाराव पेशवा स्मारक और गंगा स्वच्छता सेमिनार सिंहपुर रोड से बिठूर रोड तक होंगे। बाकी कार्यक्रम नानाराव पार्क कॉटेज में होंगे। महोत्सव की थीम 1857 की क्रांति, शौर्य एवं गंगा संस्कृति होगी। महोत्सव में कृषि प्रदर्शनी, विंटेज कार रैली और फूड मेला आदि कार्यक्रम भी जोड़े गए हैं। 
 
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर बिठूर में तीन बजकर 20 मिनट पर लैंड करेगा।तीन बजकर 25 मिनट पर मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे।इसके बाद यहां पर एक घंटे रूककर कार्यक्रम का उद्घाटन से लेकर प्रदर्शनी सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगें।जिसके बाद बिठूर हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 
 
24 अफसरों के पास महोत्सव की कमान : 20 से 24 दिसंबर तक होने वाले बिठूर महोत्सव की कमान 24 अफसरों को दी गई है।महोत्सव के प्रभारी एडीएम फाइनेंस संजय चौहान है। चौहान ने बताया कि सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी वेस्ट डॉ. गौरव ग्रोवर के हाथ पर होगी।पंडाल और वीआईपी व्यवस्था एसडीएम दर, मीडिया व्यवस्था एसडीएम बिल्हौर और आयोजन को लेकर विभागीय समन्वय नीरज श्रीवास्तव करेंगे।जोनल अफसर जोन छह के कलाकारों में समन्वय बनाएंगे।
 
जिला विकास अधिकारी को विभागों की प्रदर्शनी, महाप्रबंधक स्पिनिंग मिल को 1857 क्रांति प्रदर्शनी और अधिशासी अधिकारी टाउन एरिया बिठूर को गंगा आरती की जिम्मेदारी दी गई है। विन्टेज कार रैली को एसीएम सप्तम, दवा और डाक्टरों की जिम्मेदारी सीएमओ, फायर ब्रिगेड की जिम्मेदारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कलाकारों के आगमन और प्रस्थान की जिम्मेदारी एसीएम द्वितीय और जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास रहेगी।
 
मुख्यमंत्री करेंगे गंगा आरती : मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव के उद्घाटन के साथ गंगा आरती भी करेंगे। उद्घाटन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी। महोत्सव 24 दिसंबर तक चलेगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नानाराव पेशवा स्मारक और गंगा स्वच्छता सेमिनार सिंहपुर रोड से बिठूर रोड तक होंगे। बाकी कार्यक्रम नानाराव पार्क कॉटेज में होंगे। 
 
एक नजर में बिठूर महोत्सव-
 
- बिठूर के नानाराव स्मारक प्रांगण में 20 से 24 दिसंबर तक विकास प्रदर्शनी, 1857 क्रांति की यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट-मेला व प्रतिदिन गंगा आरती होगी।
- 20 दिसंबर को नानाराव स्मारक प्रांगण में मुंबई से आए शेखर सेन संगीतमय एकल नाट्य प्रस्तुति देंगे।
- 21 दिसंबर को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद की ओर से नानाराव पार्क, बिठूर में लोककला गीतिका (पंजाब की मार्शल आर्ट्स) का प्रदर्शन होगा। इसके बाद मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पोडवाल की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी।
- 22 दिसंबर को स्वराज संस्थान, भोपाल द्वारा नानाराव पार्क , बिठूर में क्रांतिकारियों पर आधारित नाटक वीर वीरांगना प्रस्तुत किया जाएगा।
- नानाराव पार्क में 23 दिसंबर को सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद की ओर से गोटीपुआ (उड़ीसा की मार्शल आर्ट्स) की प्रस्तुति होगी। इसके बाद हरिहरन व अन्य कलाकार गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे। 
- नानाराव पार्क में 24 दिसंबर को सांस्कृतिक केंद्र की ओर से लोककला पाई-डंडा (उत्तर प्रदेश) और इसके बाद तबला एवं ड्रम की जुगलबंदी की प्रस्तुति होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले वायरल हुआ जयललिता के आखिरी दिनों का वीडियो