Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है यह उपचुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है यह उपचुनाव
लखनऊ , रविवार, 10 सितम्बर 2017 (14:17 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। योगी की ही तरह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गए हैं।
 
योगी गोरखपुर और मौर्य फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह यह दोनों ही लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। इनके इस्तीफा देने के बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव होगा।
 
उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने पर ही माना जाएगा कि योगी अग्निपरीक्षा में कितना सफल हुए हैं। आमतौर पर बसपा उपचुनाव से अपने को अलग रखती है, लेकिन राजनीतिक हलकों में लगाए जा रहे कयास के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती फूलपुर में विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं।
 
राजनीतिक प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह के अनुसार सुश्री मायावती विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार के रुप में उपचुनाव लड़ती हैं तो भाजपा के लिए फूलपुर सीट जीतना लगभग नामुमकिन होगा। भाजपा दोनों सीटों को फिर से जीतना चाहेगी इसके लिए वह हरसम्भव कोशिश करेगी, क्योंकि इसका असर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड़ सकता है। दोनों में से एक भी सीट हारने पर भाजपा की किरकिरी तय है।
 
योगी आदित्यनाथ के राज्य विधान परिषद की सदस्यता हासिल कर लेने के बाद अब लाख टके का सवाल है कि गोरखपुर का अगला सांसद भी क्या गोरक्षपीठ से ही होगा।
 
लोकसभा के पिछले नौ चुनाव में गोरखपुर का सांसद गोरक्ष मंदिर से ही चुना जाता रहा है। सन् 1970 में पहली बार गोरक्षपीठाधीश्वर और योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में गोरखपुर के सांसद चुने गए थे। महंत अवैद्यनाथ 1989 में हिन्दू महासभा से और 1991 तथा 1996 में भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव जीतकर लोकसभा में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व किया।
 
वर्ष 1996 के बाद 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में योगी गोरखपुर लोकसभा सीट पर लगातार कामयाब होते रहे। गत 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही तय हो गया था कि योगी लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे।
 
नौ बार सांसदी मंदिर में रहने की वजह से लोगों का सोचना है कि उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ अपने किसी प्रिय शिष्य को लोकसभा का उम्मीदवार बनवा सकते हैं ताकि मंदिर में ही लोकसभा की सदस्यता बरकरार रह जाए।
 
हालांकि, योगी का कहना है कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह मानेंगे। पार्टी के एक नेता का कहना है कि गोरखपुर के उम्मीदवार चुनने में योगी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। दूसरी ओर, पार्टी में योगी को पसन्द नहीं करने वालों का कहना है कि भाजपा योगी को नियंत्रित रखने के लिए उनके किसी विरोधी को भी टिकट दे सकती है। ऐसे लोगों का दावा है कि गोरखपुर के ही शिवप्रताप शुक्ल को इसी वजह से केन्द्र में मंत्री बनाया गया।
 
यद्यपि मुख्यमंत्री के मिजाज से परिचित लोगों का दावा है कि पार्टी शायद ही ऐसा करे क्योंकि योगी अपने धुन के पक्के हैं और उन्हें नाराज कर गोरखपुर सीट के लिए उम्मीदवार का चयन शायद ही किया जाए। (वार्ता) 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैक्सिको में भूकंप से 90 लोगों की मौत