मासूमों की मौत पर हड़कंप, गोरखपुर में योगी...
गोरखपुर , रविवार, 13 अगस्त 2017 (13:54 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत पर कोहराम मचा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में बीआरडी अस्पताल का दौरा किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा...
- भावुक हुए योगी, आप वार्ड में जाकर देखे तब खबर चलाएं, जनता को भी पता चलना चाहिए कि इलाज हो रहा है या नरसंहार हो रहा है।
- इस मामले में फेक रिपोर्टिंग नही, वास्तविक रिपोर्टिंग हो।
- आप सब एक बार वार्ड में जाकर जरूर देखिए, वहां की वास्तविक स्थिति जानिए।
- आप लोगों को वार्ड में जाकर रिपोर्टिंग करनी चाहिए बाहर से नहीं।
- मीडिया को सही तथ्यों को पता लगाकर ही रिपोर्टिंग करनी चाहिए।
- उन्होंने डीजीएमई और जिलाधिकारी से कहा कि दो-दो -तीन-तीन के ग्रुप में पत्रकारों को ले जाएं। ताकि सही हालात से जनता वाकिफ हो सकें।
- दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
- लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन।
- स्वाइन फ्लू और चिकनगुनिया के खिलाफ भी तैयारी पूरी।
- पत्रकार कैमरे लेकर अस्पताल के वार्डों में जाए।
- उन बच्चों के लिए मुझसे ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं।
- इन्सेफलाइटिस के खिलाफ मैंने संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ी।
- यहां एक रिसर्च सेंटर की बहुत जरूरत है। गोरखपुर में रीजनल रिसर्च फॉर मेडिकल सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए 85 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
- हम समस्या का समाधान करना चाहते हैं। इसीलिए बार-बार गोरखपुर आता हूं।
- इंसेफ्लाइटिस के खिलाफ हम शुरू से लड़ते रहे हैं।
- सरकार बनने के बाद हमने जेई वैक्सीनेशनल ड्राइव चलाकर लाखों बच्चों को इंजेक्शन लगवाए।
- सीएम बनने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज का यह मेरा चौथा विजिट है।
- मैं हर बार इंसेफ्लाइटिस वार्ड का निरीक्षण करता हूं।
- मैं तो गोरखपुर में 1996 से मैं इंसेफेलाइटिस की लड़ाई लड़ रहा हूं।
- दौरे में मुझे ऑक्सीजन खत्म नहीं होने की जानकारी दी गई।
- गोरखपुर की खबरों से पीएम मोदी भी चिंतित। पीएम ने जेपी नड्डा को भेजा, साथ में डॉक्टरों की टीम।
- पीएम ने मदद का भरोसा दिया।
- घटना की जांच जरूरी।
* कांग्रेस का बड़ा हमला, योगी सरकार हत्यारी सरकार।
* कांग्रेस नेता राज बब्बर बोले, 4 दिन में 70 बच्चों की हत्या।
* कांग्रेस का आरोप, जांच का आदेश जरूर दिया गया पर रिपोर्ट नहीं आएगा।
* योगी आदित्यनाथ बीआरडी अस्पताल पहुंचे।
* गोरखपुर पहुंचे योगी, कुछ ही देर में पहुंचेंगे अस्पताल।
* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा साथ में अस्पताल का दौरा करेंगे और वहां सारे इंतजामों का जायजा लेंगे।
* नड्डा के साथ विशेषज्ञों का एक दल भी जा रहा है।
* मीडिया की खबरों के अनुसार आज तड़के अस्पताल में एक और शिशु की मौत हो जाने के साथ ही पिछले पांच दिनों के दौरान अस्पताल में 70 बच्चों की मौत हो चुकी है।
* केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कल ही गोरखपुर पहुंच गई थीं और उन्होंने सारी स्थितियों का जायजा लेने के बाद राज्य सरकार को इस मामले में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
* 12 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी गोरखपुर पहुंचेगे।
* गोरखपुर के लिए रवाना हुए योगी, बीआडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा करेंगे।
* कुछ ही देर में लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे सीएम योगी।
* कॉलेज के प्राचार्य राजीव मिश्रा को निलंबित किया गया।
* योगी का ऐलान, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। ऑक्सीजन सप्लाय करने वाली फर्म की भूमिका की भी जांच होगी।* स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 7 अगस्त से अस्पताल में विभिन्न बिमारियों से 60 बच्चों की मौत। ये मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई।
अगला लेख