लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के भाजपा विधायकों की बैठक ली और उन्हें लोगों के बीच रहकर काम करने के मंत्र भी दिए।
लोकभवन में करीब तीन घंटे चली बैठक विधायकों को मंत्र देते हुए कहा कि वे गाड़ी, मकान और गनर के लिए पैरवी न करें और शालीनता से रहें। अपने क्षेत्र में लोगों की तकलीफों में शामिल रहें। उन्होंने कहा कि हर विधायक उनके संपर्क में रहेगा। ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो।
बैठक के बाद विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में कहा गया कि विधायक अधिकारियों से फोन पर बात करते समय विशेष सतर्कता बरतें। सरकारी घर पर ज्यादा घर खर्च न करें। योगी ने कहा कि मैं विधायकों के काम पर नजर रखूंगा। विकास के मुद्दे पर वे मुझसे कभी भी मिल सकते हैं।
योगी विधायकों को यह नसीहत भी दी कि उन्हें अपने क्षेत्र में किस तरह काम करना है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। एक और विधायक ने कहा कि उन्हें कहा गया है कि विधायक के पास भी मंत्री जैसे ही पॉवर रहेंगे।