मथुरा। स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश का हाल बेहाल नजर आ रहा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि दो अक्टूबर 2018 तक मथुरा को स्वच्छ भारत मिशन में पहले नंबर पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हाल की स्वच्छता रैंकिंग में मथुरा की निचले स्तर 352 रैंकिंग को गंभीरता से लेते हुए शर्मा ने कहा कि मथुरा को प्रथम रैंकिंग पर लाने के लिए संगठित एवं योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां के सीवेज पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा उनमें तमाम कमियों के साथ गंदगी का साम्राज्य मिला। बाढ़पुरा का सीवेज पंपिंग स्टेशन उन्हें जहां बंद मिला वहीं मसानी का सीवेज पम्पिंग स्टेशन काम न करने एवं जमा गंदगी के कारण मसानी नाले का पानी सीधे यमुना में गिरता मिला।
शर्मा ने इस सबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पंपिंग स्टेशन की दुर्दशा के जिम्मेदार कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। (वार्ता)