Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीन तलाक पर योगी ने उठाया यह बड़ा कदम...

हमें फॉलो करें तीन तलाक पर योगी ने उठाया यह बड़ा कदम...
लखनऊ , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (14:17 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मामले में उच्चतम न्यायालय में अपनी सरकार का पक्ष रखने के मकसद से मुस्लिम महिलाओं की राय जानने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ तथा महिला एवं बाल विकास विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय में लम्बित तीन तलाक के मामले में मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर अपना पक्ष रखेगी।
 
योगी ने मुस्लिम महिलाओं की राय जानने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विभागीय मंत्री और मंत्रिमंडल की सभी महिला मंत्री महिला संगठनों के साथ बैठक करें। इसके साथ ही उन्होंने अनिवार्य विवाह पंजीकरण के लिए नियमावली संबंधित आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।
 
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह मुस्लिम महिलाओं की राय लेकर तीन तलाक के मसले पर अपना पक्ष उच्चतम न्यायालय में रखेगी।
 
मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान निर्देश दिया कि मदरसों के पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की हत्या कर दी?