Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेटियों के लिए योगी सरकार की बड़ी घोषणा, मां को मिलेगी नकद राशि

हमें फॉलो करें बेटियों के लिए योगी सरकार की बड़ी घोषणा, मां को मिलेगी नकद राशि
लखनऊ , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (12:37 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब गरीब परिवारों में बेटी का जन्म होने पर 50 हजार रुपए का बॉन्ड दिया जाएगा। इसके तहत भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी।
 
जानकारी के मुतमाबिक इस योजना के तहत मां को भी 5100 रुपए दिए जाएंगे। राज्य के हिला कल्याण विभाग ने इस योजना को अमल में लाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 
 
मंत्रियों को निर्देश : सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अस्पतालों के औचक निरीक्षण करें। साथ ही कहा गया है कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी गांवों में सायं 7 बजे से सुबह 5 बजे तक बिजली देने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिस जिले से ज्यादा शिकायतें आएंगी उसके जिलेक्टर को तलब किया जाएगा।
 
इसके अलावा यह निर्णय लिया गया कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या के समाधान के लिए केन-बेतवा लिंक नहर परियोजना के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। योगी ने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का हवाला देते हुए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया है कि सरकारी योजनाओं में पैसे की बर्बादी ना हो, अगर कोई गड़बड़ी होगी तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला मौलवियों ने जारी किए दुर्लभ किस्म के फतवे