Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यू ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार, महाराष्‍ट्र में छात्रों को भड़काने का आरोप

हमें फॉलो करें यू ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार, महाराष्‍ट्र में छात्रों को भड़काने का आरोप
, मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (08:27 IST)
जालना/मुंबई। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के पास सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कोविड महामारी के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में यू ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार किया है। उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है। 
 
धारावी के अशोक मिल नाका में सोमवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थी मंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के अkधार पर महानगर के अलावा ठाणे और नासिक के विद्यार्थी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी। लाठीचार्च में किसी विद्यार्थी को चोट नहीं पहुंची है, कुछ विद्यार्थियों को पकड़कर थाने लाया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही छोड़ दिया गया।
 
ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के राज्य सरकार के फैसले का बचाव करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित करते समय सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनने समेत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दोहरी खुराक दी गई है या नहीं। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से परीक्षा आयोजित करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की।

चित्र सौजन्य : हिंदुस्तानी भाऊ इंस्टाग्राम अकाउंट 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरवरी में जारी रहेगा ठंड का कहर, इन राज्यों में बारिश के आसार