Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाकिर नाइक के सहयोगी को भेजा न्यायिक हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जाकिर नाइक के सहयोगी को भेजा न्यायिक हिरासत में
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (23:30 IST)
मुंबई। धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के लिए यहां स्थित विशेष अदालत ने विवादों में रहे इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एक करीबी सहयोगी आमिर गजदर को आठ मार्च तक के लिए बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय ने गजदर को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था और आज उसकी न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया था। रिमांड अर्जी में ईडी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गजदर ने नाइक के इशारे पर नकद लेनदेन की मात्रा का ब्यौरा दिया लेकिन और कोई सूचना नहीं दी।
 
ईडी ने कहा कि वास्तविक आय और खुलासा की गई आय में विसंगति है। उन्होंने अपनी पत्नी, तीन बच्चों के नाम पर आईटी रिटर्न दाखिल किया, लेकिन स्वीकार किया कि उनके पास आय के स्वतंत्र स्रोत नहीं हैं।
 
गजदर ने ईडी को यह कहने का दावा किया है कि नाइक ने अपनी मां के खाते से उसे चार करोड़ रुपए दिए थे जो गजदर की पत्नी के खाते में गए थे। इसमें से 2. 4 करोड़ रुपया उसके बेटे के खाते में हस्तांतरित किया गया और बाद में यह राशि नाइक के बैंक खाते में लौट गई।
 
एजेंसी ने बताया कि गजदर इतनी मोटी रकम के हस्तांतरण के बारे में खामोश है। वह न सिर्फ खुद को बचा रहा है, बल्कि नाइक को भी बचा रहा है। ईडी ने बताया कि उसने महंगी कारों का इस्तेमाल किया और उनके लिए धन के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वे नाइक के भेजे रुपयों से खरीदी गईं।
 
इससे जुड़े एक घटनाक्रम में गजदर के वकील महेश मुलने ने आज एक अर्जी दाखिल कर दावा किया कि ईडी ने गजदर का बयान दबाव डालकर लिया और वह इसे अब वापस लेना चाहते हैं।
 
गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल दिसंबर में नाइक के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया था। वह गैर कानूनी गतिविधि निवारण कानून के तहत भी एक मामले का सामना कर रहे हैं। वे फिलहाल सउदी अरब में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी ने लिखा उप्र के मतदाताओं को खत