अमरनाथ यात्रा के दौरान महिला की मौत
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के हिमालई क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा के दौरान एक 65 वर्षीय महिला यात्री की मौत हो गई। इस तरह 3,880 मीटर उंचे तीर्थ स्थल की वर्तमान यात्रा में अब तक 13 लोग मारे जा चुके हैं।अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई निवासी मीरा भाई को अनंतनाग जिले में स्थित 45 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से लगे पंजतरणी इलाके में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनका निधन हो गया।28
जून को 44 दिनों की यात्रा के शुरू होने के बाद से अब तक 13 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर श्रद्धालु दिल के दौरे की वजह से मारे गए।अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पहलगाम मार्ग और गंदरबल जिले के बालटाल मार्ग से सुचारू रूप से जारी है और अब तक 1.37 लाख से अधिक श्रद्धालु प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग वाले गुफा मंदिर में पूजा कर चुके हैं। (भाषा)