आईटी रिटर्न्स के लिए विशेष काउंटर
नई दिल्ली , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (18:47 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए यहां वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए रिटर्न्स जमा करने को लेकर शुक्रवार से लेकर अंतिम तिथि 31 जुलाई तक विशेष काउंटर खोल रहा है।आयकर विभाग, नई दिल्ली के संयुक्त आयुक्त पीडी तनेजा ने कहा कि इन दिनों काउंटर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच मिंटो रोड पर सिविक सेंटर के प्रत्यक्ष कर भवन में खुलेंगे।हालांकि काउंटर 29 जुलाई को ईद उल फितर के अवसर पर बंद रहेंगे। (भाषा)