पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के मरंगा थाना अंतर्गत बायपास रोड पर बीती देर रात 16 वर्षीय एक किशोर की एक तेज रफ्तार मारुति कार से कुचलकर मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक किशोर का नाम दर्शन सहनी है, जो मुरलीगंज थाना अंतर्गत दमडिया गांव का निवासी था।
उन्होंने बताया कि कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव को बुधवार को सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है।
मनोज ने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उक्त मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराने के लिए प्रयास जारी हैं। (भाषा)