Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किससे कहूं और कैसे कहूं कि मैं पत्नी नहीं...

ज्योति की डायरी ने खोले सनसनीखेज राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ज्योति
कानपुर , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (11:56 IST)
कानपुर। करोड़पति बिस्किट व्यापारी पीयूष श्याम दासानी की पत्नी ज्योति की एक निजी डायरी पुलिस को मिली है। इससे यह पता चलता है कि पीयूष और ज्योति के शादी के पहले दिन से ही संबंध ठीक नहीं थे। इसके अनुसार ज्योति ने परिवार के दबाव में शादी की थी और पीयूष के पहले से ही कई लड़कियों से प्रेम संबंध चल रहे थे। पीयूष, उसकी प्रेमिका और चालक ने मिलकर कथित तौर पर ज्योति की हत्या कर दी थी।

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने स्वीकार किया कि मृतका ज्योति की निजी डायरी पुलिस के हाथ लगी है जिसकी विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। इसमें कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस की विशेष टीमें डायरी में दर्ज बातों का बारीकी से अध्ययन कर रही है जिसे पीयूष और अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालत में ठोस सबूत बनाकर पेश किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीयूष और उसकी प्रेमिका के बीच हुए सैकड़ों एसएमएस के प्रिंट आउट भी पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं, जो पिछले 3 माह के हैं। ये करीब 700 पेज के हैं जिनका विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। उनका कहना है कि कानपुर की कई पुलिस टीमें इस मामले में लगी हैं और अदालत में मजबूत मामला पेश किया जाएगा।

हालांकि, पुलिस घटना के एक सप्ताह बाद भी हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति ने डायरी में लिखा है कि ‘दुनिया की निगाह में मैं पीयूष की पत्नी हूं, किससे कहूं और कैसे कहूं कि मैं पत्नी नहीं, पत्नी जैसी हूं। आई एम हिज सो कॉल्ड वाइफ। उसने मुझे कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया। वह मुझे कुछ समझता ही नहीं है, न जाने क्यों वह मुझसे नफरत करता है लेकिन परिवार की बदनामी के डर से मैंने यह बात किसी को नहीं बताई और हमेशा पत्नी की भूमिका निभाती रही।’

ज्योति ने आगे लिखा है, ‘पीयूष मुझे मानसिक रूप से सताने का कोई मौका नहीं छोड़ता। वह अपनी मां-बहन सबके लिए जेवर लाता है, लेकिन मेरे लिए कभी एक अंगूठी तक नहीं लाया। सबका जन्मदिन उसे याद रहता और वह पार्टी देता है लेकिन मेरा जन्मदिन वह भूल जाता है।’

ज्योति को हनीमून में भी मिला धोखा...अगले पन्ने पर पढ़े...


ज्योति की डायर में और भी कई बातें लिखी हैं, जो बेहद सनसनीखेज हैं। ज्योति लिखती है ‘उसने मुझसे कभी नहीं पूछा कि मुझे क्या चाहिए, मेरा पारिवारिक जीवन चौपट हो गया है, पीयूष बस अपनी महिला दोस्तों में मस्त रहता है। मुझे न जेवर चाहिए, न गिफ्ट या कुछ और, मुझे उसका प्यार और केयर चाहिए, बस उसका प्यार चाहिए।’
webdunia
FILE

ज्योति ने आगे लिखा है, ‘पीयूष मेरे साथ हनीमून मनाने गया था। वहां वह एयरपोर्ट पर मुझे छोड़कर 2 घंटे के लिए गायब हो गया था। जब वह लौटा तो मैंने इस बारे में उससे पूछा। उसने बताया कि वह दोस्तों से बातचीत करने गया था।'

हनीमून के दौरान भी हम लोग अजनबी की तरह रहे। वह घंटों अपने दोस्तों से बातचीत और मैसेज में ही व्यस्त रहता था। उसके पास मेरे साथ कुछ पल बिताने का मौका ही नहीं था। मेरी जिन्दगी में पीयूष नहीं, बस उसका नाम और उसकी बेवफाई ही रहेगी।’ ज्योति ने अपनी डायरी में कुछ शेरो-शायरी भी लिखी है।

पुलिस महानिरीक्षक पांडेय का कहना है कि ज्योति की यह डायरी अदालत में पीयूष और उसकी प्रेमिका के बीच संबंधों को लेकर एक बहुत बड़ा सबूत साबित होगी। सोमवार को पीयूष और उसकी प्रेमिका के घरवालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे व्यापक पूछताछ कर कड़ियां जोड़ी जाएंगी।

आरोप है कि 27 जुलाई की रात को पीयूष श्याम दासानी ने अपनी पत्नी ज्योति की हत्या अपनी करोड़पति प्रेमिका और अपने पूर्व चालक तथा 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। ज्योति का शव पीयूष की कार में 28 जुलाई की सुबह मिला था। इस हत्याकांड में कुल 6 आरोपी जेल में हैं।

केवल पीयूष को ही एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था, बाकी आरोपी जेल में हैं जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है ताकि सभी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सके।

इस हत्याकांड में पीयूष और अवधेश ने मीडिया के समक्ष ज्योति की हत्या की साजिश में अपना हाथ होने की बात कबूल की है लेकिन अदालत में वे मुकर सकते हैं इसलिए पुलिस पुख्ता सबूत एकत्र कर रही है।

पांडेय ने माना कि अभी तक हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं हो सका है जबकि शेष सारे सबूत पुलिस के हाथ लग गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल फोन और एसएमएस का रिकॉर्ड है। इसमें पीयूष और उसकी प्रेमिका और चालक अवधेश के बीच बातचीत है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi