किससे कहूं और कैसे कहूं कि मैं पत्नी नहीं...
ज्योति की डायरी ने खोले सनसनीखेज राज
कानपुर। करोड़पति बिस्किट व्यापारी पीयूष श्याम दासानी की पत्नी ज्योति की एक निजी डायरी पुलिस को मिली है। इससे यह पता चलता है कि पीयूष और ज्योति के शादी के पहले दिन से ही संबंध ठीक नहीं थे। इसके अनुसार ज्योति ने परिवार के दबाव में शादी की थी और पीयूष के पहले से ही कई लड़कियों से प्रेम संबंध चल रहे थे। पीयूष, उसकी प्रेमिका और चालक ने मिलकर कथित तौर पर ज्योति की हत्या कर दी थी।
कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने स्वीकार किया कि मृतका ज्योति की निजी डायरी पुलिस के हाथ लगी है जिसकी विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। इसमें कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस की विशेष टीमें डायरी में दर्ज बातों का बारीकी से अध्ययन कर रही है जिसे पीयूष और अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालत में ठोस सबूत बनाकर पेश किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीयूष और उसकी प्रेमिका के बीच हुए सैकड़ों एसएमएस के प्रिंट आउट भी पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं, जो पिछले 3 माह के हैं। ये करीब 700 पेज के हैं जिनका विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। उनका कहना है कि कानपुर की कई पुलिस टीमें इस मामले में लगी हैं और अदालत में मजबूत मामला पेश किया जाएगा।
हालांकि, पुलिस घटना के एक सप्ताह बाद भी हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति ने डायरी में लिखा है कि ‘दुनिया की निगाह में मैं पीयूष की पत्नी हूं, किससे कहूं और कैसे कहूं कि मैं पत्नी नहीं, पत्नी जैसी हूं। आई एम हिज सो कॉल्ड वाइफ। उसने मुझे कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया। वह मुझे कुछ समझता ही नहीं है, न जाने क्यों वह मुझसे नफरत करता है लेकिन परिवार की बदनामी के डर से मैंने यह बात किसी को नहीं बताई और हमेशा पत्नी की भूमिका निभाती रही।’
ज्योति ने आगे लिखा है, ‘पीयूष मुझे मानसिक रूप से सताने का कोई मौका नहीं छोड़ता। वह अपनी मां-बहन सबके लिए जेवर लाता है, लेकिन मेरे लिए कभी एक अंगूठी तक नहीं लाया। सबका जन्मदिन उसे याद रहता और वह पार्टी देता है लेकिन मेरा जन्मदिन वह भूल जाता है।’
ज्योति को हनीमून में भी मिला धोखा...अगले पन्ने पर पढ़े...
ज्योति की डायर में और भी कई बातें लिखी हैं, जो बेहद सनसनीखेज हैं। ज्योति लिखती है ‘उसने मुझसे कभी नहीं पूछा कि मुझे क्या चाहिए, मेरा पारिवारिक जीवन चौपट हो गया है, पीयूष बस अपनी महिला दोस्तों में मस्त रहता है। मुझे न जेवर चाहिए, न गिफ्ट या कुछ और, मुझे उसका प्यार और केयर चाहिए, बस उसका प्यार चाहिए।’