sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का निर्माण-शाहरुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान
कोलकाता , गुरुवार, 10 नवंबर 2011 (23:52 IST)
WD
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का कहना है कि कोलकाता भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का निर्माण करता है और वह देश का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और साहित्यिक केन्द्र है।

किंग खान ने कहा कि मुझे बंगाल के सिनेमा में बहुत यकीन है। देश के इस भाग से हमें कई सर्वश्रेष्ठ सिनेमा (फिल्में) मिलता है। कोलकाता फिल्म समारोह के उद्घाटन में आए 46 वर्षीय शाहरुख ने कहा कि संस्कृति के नजरिए से यह बहुत महत्वपूर्ण शहर है। इसने देश की कुछ सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक कृतियां दी हैं।

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुए उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी हिस्सा लिया। इस आठ दिवसीय समारोह में 50 देशों की 150 फिल्में दिखाई जाएंगी।

समारोह का उद्घाटन करने के बाद शाहरुख ने कहा मुझे लगता है कि हमारी कला, साहित्य, कविताओं और फिल्मों का इतिहास पश्चिम बंगाल के बिना न तो शुरू हो सकता है और न ही लिखा जा सकता है।

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा कि कोलकाता संभवत: एकमात्र ऐसा शहर बचा है, जहां लोग अच्छी फिल्में देखने के लिए आज भी कतारों में खड़े दिखाई देते हैं ।

फिल्मों में नहीं दिखाया जाता वास्तविक भारत : शर्मिला टैगोर का मानना है कि भले ही फिल्मों में तकनीक के मामले में आधुनिकीकरण हो गया हो और उनका बजट बढ़ गया हो, पर मौजूदा फिल्मों में वास्तविक भारत नहीं दिखाया जाता ।

शर्मिला ने कहा कि फिल्मों में निर्माण के क्षेत्र में सुधार आया है, पर मुझे लगता है कि जो भारत वास्तव में है और जो फिल्मों में दिखाया जाता है, उसमें बहुत अंतर है।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट और डीवीडी जैसे साधनों ने मुख्यधारा के और स्वतंत्र फिल्मकारों के लिए अवसर बढ़ा दिए हैं।

पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेस्डर बने शाहरुख : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर शाहरुख खान राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर सहमत हो गए।

फिल्म महोत्सव के शुभारंभ मौके के दौरान शाहरुख से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने यह अनुरोध किया, जिसे अभिनेता ने स्वीकार कर लिया। इस बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा हां, वह सहमत हो गए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi