उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गगनचुम्बी हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित चार धामों में से दो गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट गुरुवार को अक्षय तृतीया पर मंत्रोच्चार ओैर पूजा अर्चना के साथ श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ चारधाम की यात्रा भी शुरू हो गई ।
गंगोत्री के कपाट अपराह्न दो बजे और यमुनोत्री के कपाट सुबह ग्यारह बजे खोले गए । इस अवसर पर दोनों ही धामों में बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने माँ गंगा और माँ यमुना की मूर्तियों के दर्शन किए। गंगाजी की मूर्ति मुखोबा से लाई गई है जबकि यमुनाजी की मूर्ति यमुनापुरी से लाई गई है। ये मूर्तियाँ सर्दियों में पूजाअर्चना के लिए इन स्थानों पर ले जाई जाती है।
केदारनाथ के कपाट 30 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट एक मई को खुलेंगे।