उत्तर-पश्चिम रेलवे से आतंकवादी हमले संबंधी चेतावनी मिलने के बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजीपी (रेलवे) पी. पटादिया ने कहा हमें उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ है।
इसमें गुजरात में रेलवे पर आतंकवादी हमले की आशंका जताई गई है। हमने पत्र को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अहमदाबाद के कालूपुर सहित राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन में सवार होने देने के पहले उनके सामान की गहन जाँच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार बम निष्क्रिय दस्ता और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से धमकी भरा संदेश मिलने के बाद राजकोट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। राजकोट डिवीजन को गुरुवार रात सीआईडी (अपराध) गाँधीनगर से फैक्स संदेश मिला। इसमें यहाँ की सुरक्षा बढ़ाने की सूचना दी गई थी। यह संदेश अपराध शाखा को आतंकवादी संगठन से एक ई-मेल मिलने के बाद भेजा गया।