गोवा को मिलेगी रियायती दरों पर मछली
पणजी , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (17:59 IST)
पणजी। गोवा सरकार लोगों को रियायती दर पर मछली मुहैया कराएगी। विधानसभा में गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि सरकार बजट में पहले ही वादा कर चुकी है कि रियायती दरों पर मछली मुहैया करायगी।पार्रिकर ने कहा कि आउटलेट के जरिए थोक दरों पर मछली मुहैया कराई जाएगी। निर्दलीय विधायक रोहन खोंटे ने सदन में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मछली की बढ़ती कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इससे यह काफी महंगी हो गई है।इससे पहले राज्य मत्स्य पालन मंत्री अवेरतानो फुरतादो ने कहा कि इस संबंध में उनका विभाग जल्द ही आउटलेट खोलेगा। (भाषा)