Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई में हवाई अड्डे पर आग लगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई हवाईअड्डा
चेन्नई , मंगलवार, 1 जुलाई 2014 (17:43 IST)
चेन्नई। चेन्नई हवाईअड्डा के घरेलू टर्मिनल के भूतल स्तर में सोमवार को आग लग गई हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हवाईअड्डा के अधिकारियों ने बताया कि शायद एक केबल तार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए तीन दमकलों को लगाया गया। घटना से परिचालन पर असर नहीं पड़ा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक बयान में बताया कि नए घरेलू टर्मिनल के भूतल में यूपीएस बैटरी बैकअप सिस्टम में लगी आग मामूली थी।

हवाईअड्डा के निदेशक के सुरेश ने बयान में कहा है, पता चला है कि उच्च तापमान के कारण यूपीएस सिस्टम के बैटरी निगरानी उपकरण में लगी आग से बैटरी भंडारण क्षेत्र में धुआं फैल गया।

हालांकि स्वचालित अग्नि सुरक्षा तंत्र चालू था लेकिन स्थिति सामान्य बनाने के लिए दमकल टीम को भी घटनास्थल पर रवाना किया गया। विमानों के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi