Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जंगल में शरण ली महिला सरपंच ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरिहरपुर ग्राम पंचायत सरपंच  शबानोबाई
अम्बिकापुर (वार्ता) , गुरुवार, 10 जनवरी 2008 (12:30 IST)
कुछ हथियार बंद लोगों के भय से अपना घरबार छोड़कर भागी हरिहरपुर ग्राम पंचायत की सरपंच शबानोबाई बुधवार को वापस तो आ गई लेकिन इस झटके से उसकी हालत बिगड़ गई है।

आदिवासी बहुल सरगुजा जिले के प्रेमनगर विकासखण्ड में हरिहरपुर ग्राम पंचायत की सरपंच शबानोबाई ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि सोमवार रात तीन हथियारबंद लोग उसके घर में घुस आए थे।

उनसे भयभीत होकर वे पिछवाड़े से जंगल की ओर भाग गईं और दो दिन रात जंगल में ही गुजारे। मेण्ड्रा गाँव के पंचायत सचिव के साथ वे बुधवार को घर लौटी।

हादसे से बुरी तरह डरी इस महिला सरपंच का आरोप है कि गाँव के पूर्व सरपंच हुबलालसिंह से उसके परिवार की अनबन चल रही है और तीन हथियारबंद लोगों में वह भी शामिल था। महिला को यहाँ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर करीब छह दिन पूर्व गायब हुए विंध्याचलनगर के सरपंच जय सिंह का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। उसकी खोजबीन के लिए विशेष सशस्त्र बल की एक बटालियन बुलवाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi