जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके
जम्मू-नई दिल्ली , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (00:37 IST)
जम्मू-नई दिल्ली। पाक अधिकृत गिलगित में मंगलवार देर रात रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसके परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भूकंप रात 9 बजकर 6 मिनट पर आया। हालांकि डोडा और किश्तवाड़ में अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.3 मापी गई।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव शैलेश नायक ने कहा, कश्मीर क्षेत्र में रात 9 बजकर 5 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जो 36.2 उत्तरी अक्षांश और 74.0 पूर्वी देशांतर में 97 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। (भाषा)