जम्मू से 460 तीर्थयात्री अमरनाथ के लिए रवाना
जम्मू , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (11:20 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास से सोमवार को अमरनाथ यात्रियों का 32वां जत्था पवित्र गुफा में बाबा अमरेश्वर के दर्शन के लिए रवाना हुआ।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार को कुल 460 तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए। इनमें 244 पुरुष, 113 महिलाएं, 3 बच्चे और 100 साधु शामिल थे। ये लोग 14 वाहनों के काफिले में रवाना हुए।आधार शिविर से पहली बस सुबह 4.20 बजे तथा अंतिम बस 4.25 बजे रवाना हुई। (वार्ता)