Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयललिता का हज कोटे में वृद्धि का अनुरोध

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयललिता
चेन्नई , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (11:51 IST)
FILE
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह इस साल तमिलनाडु के लिए हज कोटे में वृद्धि कर दे, क्योंकि राज्य को हज यात्रा पर जाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं और बहुत लोगों को निराश होना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु राज्य हज समिति को 2014 में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों से 13,159 आवेदन मिले हैं। भारतीय हज समिति, मुंबई ने मुस्लिम जनसंख्या के आधार पर केवल 2,672 सीटों का कोटा आवंटित किया था।

हज 2014 के दिशा-निर्देशों के अनुसार 2,672 सीटों में से 1,180 सीटों का इस्तेमाल आरक्षित वर्ग के तीर्थयात्रियों के लिए इस्तेमाल हुआ और शेष सामान्य वर्ग के तहत इस्तेमाल हुईं।

अपने पत्र में उन्होंने कहा कि बाद में भारतीय हज समिति ने सिर्फ 100 अधिक सीटें ही जारी कीं जिससे बड़ी संख्या में आवेदक निराश हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi