मनोरंजन पार्क में टॉय ट्रेन की दो बोगियों के पलटने से प्लेस्कूल के कम से कम 19 बच्चे जख्मी हो गए।
पुलिस उपायुक्त शिवाजी बोड़के ने बताया कि अंधेरी के एक प्लेस्कूल के बच्चे कांदीवली के ठाकुर विलेज में एक गार्डन में गए थे।
बोड़के ने बताया कि पहियों में से एक का एक्सल टूट गया, जिससे दो बोगियां पटरी से उतर गईं और पलट गईं। जिन घायल बच्चों को सिर में चोट आई है और उसे सीटी स्कैन के लिए भेज दिया गया है।
बोड़के ने बताया कि इनमें से कुछ बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को कहीं और ले जाया जाएगा।