sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेपाल के कृत्रिम बांध से बिहार में बाढ़!

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोसी नदी
नई दिल्ली , रविवार, 3 अगस्त 2014 (15:27 IST)
FILE
नई दिल्ली। केंद्र ने कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से पैदा हालात के मद्देनजर बिहार को बचाव व राहत कार्यों के लिए हरसंभव मदद का रविवार को आश्वासन दिया। नेपाल में भूस्खलन के कारण नदी में कृत्रिम बांध बनने के कारण कोसी में जलस्तर बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को फोन किया और बिहार में बाढ़ के खतरे को देखते हुए हालात की जानकारी ली। मांझी ने ताजा हालात तथा लोगों की सुरक्षा के लिए उठा जा रहे कदमों की जानकारी गृहमंत्री को दी।

गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि गृहमंत्री ने प्रभावित लोगों के बचाव व राहत कार्य के लिए केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया। अब तक 44 हजार लोगों को हटाया जा चुका है। 117 राहत शिविर बनाए गए हैं।

सिंह ने मांझी को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल पहले ही उन इलाकों को भेज दिए गए हैं, जहां कोसी नदी के खतरे के निशान से ऊपर चढने की आशंका है।

मंत्रिमंडल सचिव अजित सेठ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की आपात बैठक शनिवार को हुई जिसमें हालात की समीक्षा करने के बाद नेपाल में कुछ विशेषज्ञ तथा बिहार में एनडीआरएफ की 15 टीम भेजने का फैसला किया गया। जिनमें से आठ टीमें पहुंच चुकी है और सात रास्ते में है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi