Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंगाल में तीन माकपा नेताओं की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंगाल माकपा पश्चिम बंगाल
पुरुलिया (भाषा) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (17:32 IST)
पश्चिम बंगाल में बुधवार को तीन अलग-अलग वारदात में संदिग्ध माओवादियों ने तीन माकपा नेताओं की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदिग्ध माओवादियों ने पुरुलिया के बेसरा गाँव में एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और बर्दवान जिले के खीरग्राम गाँव के एक तालाब में स्थानीय माकपा नेता का सिर बरामद हुआ जबकि नदिया जिले के छपरा में एक स्थानीय माकपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि पुरुलिया जिले के बेसरा गाँव में दस संदिग्ध माओवादियों के एक दल ने पालान कुमार (45) के घर पर बीती रात धावा बोला और उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा।

पुलिस ने कहा कि कुमार जैसे ही घर से बाहर निकले माओवादी उन पर टूट पड़े और उन्हें पेड़ से बाँधकर गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध माओवादी झारखंड सीमा की ओर फरार हो गए।

माकपा सूत्रों का कहना है कि मारे गए स्थानीय नेता पिछले कुछ समय से माओवादियों के निशाने पर थे। पुलिस ने बताया कि माकपा स्थानीय इकाई ने बहरामपुर थाना क्षेत्र में छह घंटे के बंद का आह्वान किया है, जिसमें यह गाँव आता है। यह झारखंड सीमा के करीब है।

एक अन्य घटना में मंगलवार रात साइकिल से घर लौट रहे शिशिर चटर्जी (55) का सिर कुछ अज्ञात हमलावरों ने काट लिया। बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि समीपवर्ती गाँवों से चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गाँव में तनाव फैलने के कारण वहाँ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माकपा की जिला समिति के सचिव अमल हालदार ने आरोप लगाया कि चटर्जी को माओवादियों ने मारा है। चटर्जी माकपा की भागीरथी, अजय जोनल समिति के सदस्य और स्थानीय स्कूल में शिक्षक थे।

इधर नदिया जिले के छपरा में कुछ अज्ञात लोगों ने स्थानीय माकपा नेता रामप्रसाद चक्रवर्ती (47) की जलांगी नदी के किनारे मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के समय चक्रवर्ती नदी पार करने के लिए नाव का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi