जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार शाम हुए हिमस्खलन में सेना के लिए काम करने वाले छह श्रमिक और पाँच जवान जिंदा दफन हो गए।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन सभी का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि उरी सेक्टर में पाँच जवान और आठ श्रमिक जिंदा दफन हो गए थे जबकि दो श्रमिकों को बचा लिया गया। शेष की तलाश जारी है। उन इलाकों में गत तीन दिनों में चार से छह फुट तक बर्फबारी होने की सूचना है।