मथुरा-जालंधर पाइपलाइन से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी
मथुरा , मंगलवार, 1 जुलाई 2014 (10:51 IST)
मथुरा। भारतीय तेल निगम की मथुरा-जालंधर पाइपलाइन में एक बार फिर सेंधमारी कर पेट्रोलियम पदार्थ चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है।देर रात पुलिस को थाना हाईवे क्षेत्र की एक आवासीय कालोनी से गुजर रही पाइपलाइन में दो इंच का वाल्व लगाकर तेल चोरी किए जाने का पता चला है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।सीओ रिफाइनरी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि पुष्पांजलि उपवन कालोनी में खुले स्थान में गड्ढा कर चार फुट नीचे से गुजर रही पाइप लाइन में दो इंच का वाल्व लगा कर पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की जा रही है।पुलिस को मौके पर डेढ़ दर्जन ड्रम रखे मिले। पुलिस ने रिफाइनरी से संबंधित अधिकारियों को बुलाकर रात में ही वाल्व बंद कराने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस ने रिफाइनरी के अधिकारियों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)