मप्र अकादमी पुरस्कारों की घोषणा
निर्मला भुराड़िया 'आब्जेक्शन मी लार्ड के लिए' के लिए पुरस्कृत
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के अंतर्गत संचालित साहित्य अकादमी ने 2003 से 2005 के अंतर्गत पाँच अखिल भारतीय और दस प्रादेशिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इन्दौर की श्रीमती निर्मला भुराड़िया को उनके उपन्यास 'आब्जेक्शन मी लार्ड के लिए' के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
ये पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में निबंध, कहानी, उपन्यास, आलोचना, कविता, आत्मकथा तथा संस्मरण में श्रेष्ठ लेखन के लिए दिए गए हैं।
साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. पुष्पारानी गर्ग, डॉ. सत्येन कुमार, मिथिलेश्वर, डॉ. संतोष कुमार तिवारी एवं पंडित भवानी शंकर मिश्र को प्रदान किया जाएगा। सभी लेखकों को पुरस्कार स्वरूप 25-25 हजार रुपए प्रदान किए जाएँगे।
साहित्य अकादमी द्वारा घोषित प्रादेशिक पुरस्कारों में बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार सुश्री निर्मला भुराडिया को, सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार मनोहर काजल को और श्रीकृष्ण सरल पुरस्कार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र को दिया गया है।