मप्र में सेवानिवृत्ति की आयु हुई 60 वर्ष
इंदौर , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (23:22 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने निजी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का फैसला किया है।प्रदेश के श्रम आयुक्त केसी गुप्ता ने मंगलवार को यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि 15 लाख से ज्यादा मजदूरों और कर्मचारियों को इस फैसले का फायदा मिलेगा। श्रम विभाग ने इस निर्णय के बारे में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत औद्योगिक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को 58 वर्ष से 60 वर्ष करने का निर्णय किया। राज्य शासन ने इस सिलसिले में औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधनों और श्रमिक संगठनों से चर्चा करके संबंधित नियम-कायदों में बदलाव किए।श्रम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सेवानिवृत्ति की उम्र को 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का फैसला राज्य शासन के निगमों, मण्डलों और उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। (भाषा)